कोरोना पाजिटिव का मिलना चुनौती या घबड़ाने की बात नहीं है बल्कि महत्वपूर्ण है उनकी पहचान हो जाना : डीएम

कोरोना पाजिटिव का मिलना चुनौती या घबड़ाने की बात नहीं है बल्कि महत्वपूर्ण है उनकी पहचान हो जाना : डीएम

देहरादून। आज पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने पूछा गये एक प्रश्न का उत्तर देते हुये बताया कि कोरोना पाजिटिव का मरीज मिलना कोई चुनौती नहीं है बल्कि सबसे महत्वपूर्ण है इनका आईडेन्टीफाईड हो जाना बजाए इसके कि नम्बर बढ़ रहे हैं कि घट रहे हैंऔर इससे न ही कोई घबड़ाने जैसी बात है। इसमें भी महत्वपूर्ण यह भी है कि जितने भी कोरोना पाजिटिव मरीज यहाँ मिल रहे हैं उसमें से अधिकांश उन्हीं क्षेत्रों के है जिन्हें क्वारंटीन किया हुआ है।

ज्ञात हो कि प्रदेश में कल तक कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 51तक पहुँच चुकी है। गत दिवस जो पति-पत्नी आजाद नगर कालोनी क्षेत्र की कोरोना पाजिटिव मिले है उनके नवजात शिशु जिसका जन्म शनिवार को ही हुआ है और वह बच्चा कोरोना निगेटिव है, को “कोविड-19” की गाईडलाइन के अनुसार ही रखा गया है।

रिषीकेश एम्स हास्पिटल चूँकि कोविड हास्पिटल भी है इसलिए वहाँ भी एक स्टाफ के कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद वे सभी सुरक्षात्मक कदम उठाए गये हैं जो इस दृष्टिकोण से आवश्यक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *