शाबाश : कोरौना महामारी के दृष्टिगत ऋषिकेश पुलिस ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

शाबाश : कोरौना महामारी के दृष्टिगत ऋषिकेश पुलिस ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

देहरादून। आज रिषीकेश पुलिस ने कोरौना संक्रमण महामारी के दृष्टिगत आजकल प्रत्येक ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो गई है, एवं ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल से लगातार रक्त की मांग होने पर पुलिस कर्मियों ने विधिवत आज्ञा लेकर आज स्वैच्छिक रक्तदान किया।

ज्ञात हो कि हेल्पिंग हैंड नामक संस्था के द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास में स्वैच्छिक रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया था। जहां ऋषिकेश पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी गणों के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। जिससे एम्स अस्पताल में इलाज हेतु आए हुए मरीजों का उपचार हो सके और रक्त की कमी को पूरा किया जा सके।

रक्तदाब करने वालों में रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, रिषीकेश सहित उप नि० चिंतामणि मैठानी प्रभारी चौकी आईडीपीएल, उप नि० कुलदीप रावत, उप नि० उत्तम रमोला चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट, का० 1458 विकास, का० 679 रुपेश, का० सुधीर कुमार ने रद्दा कर शाबाशी का कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *