रुद्रपुर: इन-वैली टेक्नोपोलीज के एकाउंटेट पर मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दुकान के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने के आरोप में इन-वैली टेक्नोपोलीज प्राईवेट कंपनी के लेखाकार,बिचैलिये समेत तीन के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। फिलहाल धोखाधड़ी के आरोप पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जानकारी के मुताबिक सिंह कालोनी आशीश गंभीर पुत्र पूरन चन्द्र गंभीर ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोट्र में कहा कि उसने पत्नी पूजा गंभीर के नाम से मेट्रोपोलिस मॉल में एक दुकान जिसका नंबर आरएच 39 बुक कराई।

दुकान आर आर क्वार्टर रुद्रपुर निवासी विनोद छाबड़ा के माध्यम से इन-वैली टेक्नोपोलीज प्राईवेट कंपनी के सुपर टेक पंतनगर कार्यालय में कराई थी। बताया कि दुकान बुक कराने के दौरान 50हजार रुपये एडंवास भी दिये थे। आशीश ने बताया कि इसके बाद साढ़े तीन लाख और दिये थे। वर्श 2017 में दो लाख की नगदी और दी थी। आशीश के मुताबिक यह धनराशि विनोछ छाबड़ा के माध्यम से कंपनी के एकाउंटेंट को दिये थे। वह बार बार दुकान देने के लिये कंपनी व विनोद से दबाव बनाता रहा। मगर उसे दुकान नहंी दी।

बताया कि उसने कार्यालय में पहुंच कर दुकान देने की बात कही तो उसे कोई संतोशजनक जबाव नहंी दिया गया। बाद में कार्यालय भी बंद हो गया। उसने विनोद छाबड़ा से संपर्क कर दुकान दिलाने की मांग की तो उसे टकरा दिया। आरोप है कि बाद में पता चला धनराशि को फर्जी एनओसी के जरिये हरिसैतिया के खाते में जमा करा दी गई। आशीश ने तीनों पर दुकान के नाम पर उससे लाखों की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुये पुलिस से कार्रवाई की मांग की। मगर उसे पुलिस से मदद नहीं मिलने पर कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी के आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर लिया। कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया के जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *