जिला सूचना अधिकारी की कलम से जिले में कार्यकलाप एक नजर में

जिला सूचना अधिकारी की कलम से जिले में कार्यकलाप एक नजर में

देहरादून दिनांक 07 मई 20।,  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून  क्षेत्रान्तर्गत स्थित भगत सिंह कालोनी में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के पश्चात कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्र की 28 दिन की अवधि पूर्ण होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून द्वारा की गयी संस्तुति के उपरान्त उक्त क्षेत्र को कन्टेन्टमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद देहरादून में कोविड-19 संक्रमण व्यक्ति चिन्हित होने के पश्चात 11 कन्टेन्टमेंट जाने बनाये गये थे, जिनमें 6 कन्टेन्टमेंट जोन को अब-तक मुक्त किया गया हैं वर्तमान में जनपद में 5 कन्टेंन्टमेंट जोन हैं जिनमें नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत 2 जोन एवं नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत 3 जोन हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जो लोग होम क्वारेंटीन किये गये हैं उनपर स्मार्ट सिटी के इन्टिग्रेटेड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सिस्टम से माॅनिटिरिंग की जा रही है यदि ऐसे व्यक्ति अपने घर से बाहर निकलते हैं तो तत्काल उसकी जानकारी सम्बन्धित निगरानी टीम को दे दी जाती है, बार-बार घर बाहर आने पर सम्बन्धित को इंस्टिट्यूशन क्वोंरटीन किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति, झण्डा बाजार, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल रोड चैक देहरादून, वेस्ट वाॅरियर्स, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, सत्य सांई सेवा संस्थान, शिल्पा प्रोडक्शन, सर्राफा मण्डल, कालिका मन्दिर समिति, स्काउट एवं गाईड द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 4844 व्यक्तियों को  भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, वरिष्ठ नागरिक 1, थाना पटेलनगर में 1200, पटेलनगर चैकी में 559, नेहरूकालोनी थाना में 500, थाना रायपुर में 400, इन्दिरानगर चैकी में 100, आराघर चैकी में 300, आईएसबीटी चैकी में 330, धारा चैकी में 1000,नगर निगम में 150, मच्छीबाजार में 28, पत्थरीबाग में 4, अजबपुर में 90, बल्लीवाला में 24, घंटाघर में 40, कौलागढ में 4, कचहरी रोड में 60, ब्रह्मरम्पुरी में 24, किशननगर में 10, दीपनगर में 20 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 2344 निराश्रित पशुओं जिसमें 1644 श्वान, 630 गौवंश एवं 70 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 1595 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी थाना रायपुर  में 500, थाना नेहरू कॉलोनी में 300, थाना डालनवाला में 115, थाना कैंट में 50, कोतवाली दून में 100, थाना पटेलनगर में 150, थाना राजपुर में 175,तहसील मसूरी में 100, मणिपुर स्टूण्डेन्ट यूनियन को  105 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।

जनपद के देहरादून क्षेत्र में 08 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू0 43 की दर से 500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 21 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 119.32 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के नगर निगम क्षेत्र देहरादून में अवस्थित भगत सिंह कालोनी में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिला पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिहं कोलोनी में 9,  बीस बीघा ऋषिकेश में 5, आजाद कालोनी में 35 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी में 689, आजाद कालोनी में 964, तथा बीस बीघा ऋषिकेश में 479 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा आज भगत सिंह कालोनी 345 ली0, लक्खीबाग 325 ली0, कारगीग्रान्ट 330, ली0 , आजाद कालोनी 155 ली0, बीस बीघा कालोनी में 70 ली0 चमन विहार में 45 ली0, आवास विकास कालोनी ऋषिकेश में 60 ली0 कुल 1330 ली0 दूध विक्रय किया गया। आजाद कालोनी में 3 एवं भगत सिंह कालोनी में 1 मोबाईल वैन के माध्यम से फल एवं सब्जियां उपलब्ध करवाई गयी।

जनपद देहरादून के महराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से विभिन्न जनपदों हेतु 52 बसों के माध्यम से कुल 1308 व्यक्ति सम्बन्धित जनपदों को भेजे गये, जिनमें जनपद टिहरी हेतु 41 बसों के माध्यम से 1207 व्यक्ति, उत्तरकाशी हेतु 1 बस के माध्यम से 21 व्यक्ति, पौड़ी हेतु 1 बस के माध्यम से 22 व्यक्ति, नैनीताल हेतु 1 बस के माध्यम से 20 व्यक्ति, रूद्रप्रयाग व चमोली 1 बस के माध्यम से 13 तथा टिहरी हेतु 1 बस के माध्यम बाहरी राज्यो से आये प्रवासी 25 व्यक्यिों को स्वास्थ्य जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) के उपरान्त सम्बन्धित जनपद को भेजे गये है। इसी प्रकार ऋषिकेश क्षेत्र से जनपद टिहरी हेतु 16 बसों के माध्यम से 384 व्यक्ति स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त सम्बन्धित जनपद को भेजा गया। इसी क्रम में कोविड-19 के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि में तहसील विकासनगर अन्तर्गत राहत शिविरों में ठहराये गये जम्मू कश्मीर के 35 व्यक्त्यिों को 28 दिन क्वारेंटाइन अवधि पूर्ण करने पर स्वास्थ्य जांच के उपरान्त उनके गृह जनपदों में भेजा गया। इसी क्रम में पर्ल एवं अग्रसेन होस्टल में इंस्टिटूसनल क्वारेंटीन किये गये अहमदाबाद निवासी 33 व्यक्यिों को 28 दिन क्वारेंटाइन अवधि पूर्ण करने पर स्वास्थ्य जांच के उपरान्त 1 बस के माध्यम से उनके गृह जनपदों में भेजा गया।

कोविड-19 के संक्रमण के  दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 97 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 83, भोजन के लिए 5, राशन हेतु 8,  मेडिकल हेतु 1,काॅल प्राप्त हुई।

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा स्पोर्टस कालेज रायपुर में 300 एवं आनंदम स्वीट् के 40 कार्मिकों सहित कुल 340 व्यक्तियों को  प्रशिक्षण दिया गया। आज मोबाईल एटीएम चमन विहार, आजाद कालोनी, क्षेत्र में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही तथा कल भगत सिंह कालोनी में  जनसुविधा हेतु उपलब्ध रहेगी।

जनपद में मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 679 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 6769 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।

लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर-


कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से) ग्लोबल गाॅड मदर फोंउडेशन, देहरादून श्रीमती भावना पाण्डेय, संस्थापक,
लाॅक डाउन अवधि में निराश्रित  व्यक्तियों हेतु भोजन पैकेट उपलब्ध करा रहे हैं। कोरोना वाॅरियर

(शासकीय विभाग से) श्री अनुराग मिश्रा, सहायक निदेशक, दुग्ध विकास विभाग, देहरादून
लाॅक डाउन अवधि में कोरोविड संक्रमण के दृष्टिगत घोषित किये गये कन्टेंनमेंट जोन में दुग्ध, डेयरी उत्पाद पंहुचाने के दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।

जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने यह भी अवगत कराया है आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध 25 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गये हैं तथा 72 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगिटिव प्राप्त है। जनपद में कोरोना पाजिटिव संक्रमितों की संख्या 34 है, जिनमें 20 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 13 व्यक्ति उपचाररत् हैं। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों हेतु विकासखण्डवार दैनिक सर्विलांस के आधार पर आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा कुल 448360 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य कर लिया गया है, जिनमें विकासखण्ड चकराता में 30690, विकासखण्ड डोईवाला में 63759, विकासखण्ड रायपुर में 193443, विकासखण्ड सहसपुर में 160468 शामिल हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि के दौरान जनपद में बनाये गये 07 राहत शिविरों  में ठहरे 125 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त कांउसिलिंग प्रदान की गयी। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ी/मजदूरी करने आये 34 श्रमिकों जिन्हे रेनबसेरा पटेलनगर देहरादून में बनाये गये राहत शिविर में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा रिवाइस्ड कांउसिलिंग की गयी। आज कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु नियुक्त विभिन्न कार्मिकों को संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत 85 एन-95 मास्क, 500 ट्रिपल लेयर मास्क, 620 सर्जिकल गलब्स तथा 108 सेनिटाइजर उपलब्ध कराये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *