उत्तराखंड  कोरोना : संक्रमित सूबेदार के संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू, 76 लोगों को किया होम क्वारंटीन

उत्तराखंड  कोरोना : संक्रमित सूबेदार के संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू, 76 लोगों को किया होम क्वारंटीन

देहरादून। टूटे बटालियन चक्रता में सेना के सूबेदार के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद तहसील प्रशासन भी हरकत में आ गया है।

क्षेत्र में सूबेदार के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है। ताकि, उनकी भी स्वास्थ्य जांच कराई जा सके। बीते रविवार को चकराता स्थित सैन्य संस्थान के एक सूबेदार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छावनी बाजार पहुंचकर सूबेदार के संपर्क में आए लोगों के बारे में जानकारी हासिल की। सीएचसी चकराता प्रभारी डॉ. केशर चौहान ने बताया कि बीते 15-16 मार्च को सूबेदार के एक दुकान से सामान खरीदने की बात सामने आई है, जिसकी जांच कराई जा रही है।

यदि रिपोर्ट सही मिलती है तो दुकानदार और उसके परिवार को होम क्वारंटीन किया जाएगा। एसडीएम डॉ. अपूर्वा सिंह ने बताया कि सैन्य संस्थान में सूबेदार के संपर्क में आए 76 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है। अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है। सैन्य संस्थान में तैनात कर्मियों को बाजार क्षेत्र में आने से मना किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *