समाचार पुलिस से : पंटियाला काण्ड की झलक थी क्या : देहरादून में भी बैरियर तोड़ पुलिस कर्मी को किया घायल

समाचार पुलिस से…!

पंटियाला काण्ड की झलक : देहरादून में भी बैरियर तोड़ पुलिस कर्मी को किया घायल

थाना कैंट, देहरादून। किशननगर चौक पर बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मचारी गणों द्वारा बल्लूपुर की ओर से तेजी से आ रही एक कार को रुकने का इशारा किया तो उक्त कार चालक द्वारा तेजी से कार को आगे बढ़ाते हुए बैरियर से टकरा दिया, तथा मौके से भागने का प्रयास किया, जिसे मौके पर उपस्थित कर्मचारियों द्वारा बैरियर लगाकर रोक लिया गया। मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा कार चालक व उसमें बैठे हुए अन्य व्यक्तियों से लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने व कार को तेजी व लापरवाही से चलाने के संबंध में पूछताछ की गई तो कार सवार व्यक्तियों द्वारा मौके पर पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए अभद्रता की गई, जिस पर तत्काल कार सवार व्यक्तियों को मौके से थाना कैंट पर लाया गया तथा ड्यूटी पर नियुक्त हे0का0प्रो0 हरीश चंद्र द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध लॉक डाउन के नियमों का पालन न करने व ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने के संबंध में आईपीसी तथा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में संभव कुमार जैन पुत्र दीपक जैन निवासी पंचशील पार्क, थाना वसंत विहार, उम्र 32 वर्ष। प्रदीप यादव पुत्र भुवनेश्वर यादव निवासी पंचशील पार्क, थाना वसंत विहार। एवं गबर सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी मधुबन प्रीती विहार, थाना प्रीति विहार, नई दिल्ली। उक्त प्रकरण में दो दिन पहले घटित हुये पटियाला काण्ड की झलकी दिखाई पड़ रही थी।

1)-
पुलिस ने दूरस्थ सीमान्त गाँव ईठारना में बुजुर्ग वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, मजदूरों को बाँटे राशन, मास्क व जूस

थाना रानीपोखरी (देहरादून)।थाना क्षेत्रान्तर्गत दूरस्थ सीमान्त गाँव ईठारना में बुजुर्ग वरिष्ठ नागरिकों,महिलाओं,मजदूरों को किया राशन, मास्क व जूस वितरण का कार्य किया। वर्तमान मे जनपद देहरादून में चल रहे लाक डाउन के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है थाना क्षेत्रा अन्तर्गत रहने वाले प्रत्येक वरिष्ठ नागरिकों, मजदूरों, महिलाओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न होने पायें, उन्हें हर सम्भव सहायता प्रदान की जायें। जिसके अनुपालन में थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश व क्षेत्राधिकारी यातायात देहरादून महोदय के निकट पर्यवेक्षण में लागातार थाना क्षेत्रान्त्रर्गत निवास कर रहें निर्धन परिवारों, वरिष्ठ नागरिकों, मजदूरों,महिलाओं आदि की हर प्रकार से सहायता की जा रही है।

इसी क्रम में आज दिनांक 13-04-2020 को थानाध्यक्ष रानीपोखरी राकेश शाह को सूचना प्राप्त हुई कि थाना रानीपोखरी से लगभग 25 किलोमीटर दूर सीमान्त ग्राम सभा गडूल क्षेत्र स्थित ग्राम ईठारना में कई बुजुर्ग वरिष्ठ नागरिक महिलाएं व मजदूर रहते है, जिन्हे राशन की आवश्यकता है,जिस पर थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा पुलिस टीम वरिष्ठ उ0नि0 कुन्दन राम, का0881 पूरण सिंह, का0749 विपिन, का0829 आनन्द को सहातया हेतु रवाना किया गया।पुलिस टीम द्वारा ग्राम गडूल पहुँचकर वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओँ, मजदूरों को उनकी आवश्कता अनुसार राशन उपलब्ध कराया गया व मास्क व जूस वितरित किये गये। जिसकी स्थानीय जनता द्वारा सराहना की गई।

3)-
ठेकेदार द्वारा मजदूरों को राशन न देने पर मुकदमा दर्ज

थाना प्रेमनगर, देहरादून।थाना प्रेम नगर को कुछ व्यक्तियों द्वारा सूचना दी गई कि वे सभी केहरी गांव में रह रहे हैं तथा उनके पास खाने-पीने का सामान खत्म हो गया है। उक्त सूचना पर थाना प्रेम नगर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर उक्त सभी व्यक्तियों को आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई।

मौके पर जानकारी करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हम लोग थाना प्रेम नगर क्षेत्र में स्थानीय ठेकेदार भरत सिंह रावत के पास कार्य करते हैं, वर्तमान परिस्थिति में हमारे पास राशन समाप्त हो गया है, इस संबंध में हमारे द्वारा अपने ठेकेदार को अवगत कराया तो वह राशन देने में आनाकानी करने लगा तथा सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे राशन को लेने का दबाव बनाने लगा।
उक्त ठेकेदार द्वारा हम 8 लोगों को न तो राशन उपलब्ध कराया जा रहा है और ना ही सरकार द्वारा दिए गए आदेश के बावजूद मेहनताना दिया जा रहा है। उनके द्वारा इस संबंध में थाना प्रेमनगर पर लिखित सूचना दी गई, जिसके आधार पर थाना प्रेमनगर पर उक्त ठेकेदार भरत सिंह रावत के विरुद्ध आई0पी0सी0 तथा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *