उत्तराखंड में आज दोपहर के बाद 22, कुल 749 हुये कोरोना पाजिटिव

उत्तराखंड में आज दोपहर के बाद 22, कुल 749 हुये कोरोना पाजिटिव

देहरादून। राज्य में 8 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 22 नये मामले  दोपक्षर 2 बजे के बाद मिले हैं जिनमें 14 देहरादून, हरिद्वार 3 और नैनीताल 5 को मिलाकर प्रदेश में कुल 749 हो गयी है संख्या।

आज एम्स ऋषिकेश में दिल्ली से लौटे एक मां और बेटा तथा मुंबई से लौटे तीन व्यक्ति कोबिट पॉजिटिव पाए गए।

आज एम्स ऋषिकेश में दिल्ली से लौटे एक मां और बेटा तथा मुंबई से लौटे तीन व्यक्ति कोबिट पॉजिटिव पाए गए। किंसार, पौड़ी गढ़वाल की 31 वर्षीय महिला अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे के साथ दिल्ली से ऋषिकेश, एक किराए की कार में, 26 मई को पहुंची थीं। यह दोनों 29 तारीख को एम्स की ओपीडी में आए थे जहां पर इनका सैंपल लिया गया। आज रिपोर्ट आने पर दोनों का सैंपल कोबिट पॉजिटिव पाया गया ।

मुंबई से लौटे तीन अन्य मामलों में, दो व्यक्ति रुद्रप्रयाग जिले से एवं एक व्यक्ति चमोली जिले से है । 19 वर्षीय करनप्रयाग चमोली का यह व्यक्ति 28 मई को मुंबई से ऋषिकेश आया था तथा उसी दिन से सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारेंटिन था। 29 मई को उसका सैंपल लिया गया था जो जांच में आज पॉजिटिव पाया गया। अन्य दो व्यक्तियों में से एक 29 वर्षीय जखोली रुद्रप्रयाग के तथा 35 वर्षीय पिपली पासून पचान रुद्रप्रयाग के हैं ,जो मुंबई से ऋषिकेश 28 मई को आए थे । इनमें से एक को सीमा डेंटल कॉलेज में तथा दूसरे को महेंद्र परशुराम हॉल भरत मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया गया था आज जांच में इन दोनों के सैंपल भी पॉजिटिव पाए गए।
इनके अलावा एम्स ऋषिकेश ओ पी डी में आया एक अन्य व्यक्ति तथा आठ हरिद्वार से प्राप्त सैंपल पॉजिटिव पाए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *