किसी भी शहर में उसके नागरिकों की सुरक्षा और अपराध-दुर्घटना के मामलों को सुलझाने की संभावनाओं को को कई गुना बढ़ा देता है. इसलिए सीसीटीवी सिस्टम को पुलिस की आंखें माना जाता है. लेकिन पौड़ी शहर में लोगों की सुरक्षा के लिए विधायक निधि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे धूल फांक रहे हैं. शहर में विधायक निधि से करीब 35 लाख रुपये की लागत से 8 कैमरे लगाए गए थे, जो पौड़ी कोतवाली कंट्रोल रुम से संचालित होते थे.
लेकिन सीसीटीवी कैमरों की सही से देखरेख नहीं होने के कारण करीब 6 महीनों से चौराहों पर लगे ये कैमरे शोपीस बने हुए हैं. इसकी वजह से स्थानीय लोगों के साथ ही व्यापारियों में भी पुलिस को लेकर आक्रोश हैं. लेकिन इस बारे में पूछने पर एसएसपी जेआर जोशी मानते हैं कि शहर में लगे कैमरे कई महीनों से ख़राब पड़े हैं. एसएसपी के अनुसार पहले भी इन्हें ठीक करवाने की कोशिश की गई लेकिन ये ठीक नहीं हो पाए. उन्होंने दावा किया कि इसी सप्ताह सभी कैमरे ठीक करवा लिए जाएंगे.