देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में डीआईटी कॉलेज के पास दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। हालात ऐसे बने जिनमे दोनों पक्ष एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए। ना पुलिस का डर ना कानून का ख़ौफ़, बेस बॉल स्टिक और लाठी डंडों से एक दूसरे पर वार। लहू लुहान कर छात्र फरार हो गए। घटना में घायल युवकों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल भर्ती कराया गया।
शनिवार दिन के वक़्त एजुकेशन हब के नाम से मशहूर देहरादून में छात्रों की दबंगई देखने को मिली। तो पक्षों में विवाद हुआ। देखते ही देखते खूनी संघर्ष शुरू हो गया।।
नवोदय टाइम्स/पंजाब केसरी के पास एक्सक्लूसिव विसुअल में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से बे ख़ौफ़ छात्र, एक दूसरे पर वार कर रहें है। ज़मीन पर लिटा लिटा कर मारा जा रहा है। जब तक छात्र लहू लुहान नही हो गया तब तक लगार वार पर वार किए जाते रहे।

ये सब दिन दहाड़े और लोगों की मोजूदगी में हुआ। तस्वीरे इस बात को बयां कर रही है कि हमलावरों को किसी का डर नही। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन हमलावर फरार हो चुके थे। घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। फायरिंग की सूचना भी मिली लेकिन पुलिस ने इनकार कर दिया। पुलिस के मुताबिक दोनो पक्ष डीआईटी कॉलेज के छात्र हैं पहचान करने के बाद कार्रवाई की जाएगी