कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका दिया है। हाईकोर्ट ने दुर्गा पूजा पंडालों को दी जाने वाली 28 करोड़ रुपए की मदद पर रोक लगाने का आदेश दिया है। ममता सरकार ने हाल ही में राज्य की दुर्गा पूजा समितियों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी।ममता के इस फैसले पर पश्चिम बंगाल में राजनीति गरमा गई थी।
कोलकाता में लगभग 3000 पूजा पंडाल हैं और सभी गांवों में कुल मिलाकर 25,000 के करीब कार्यक्रम होंगे। ऐसे में सरकार के द्वारा कोलकाता नगर निगम के हर पूजा पंडाल को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसी तरह पर्यटन विभाग, उपभोक्ता मामलों के विभाग, स्वयं सहायता समूहों को भी 10-10 हजार रुपए दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि ममता सरकार इस बार दुर्गा पूजा के लिए विशेष तैयारियों का आयोजन कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा पुलिस ब्लड डोनेशन जैसे सामुदायिक विकास कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। ममता बनर्जी के इस फैसले का कई मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया था। फैसले के खिलाफ उलेमा सड़कों पर उतरे थे और इमामों का भत्ता बढ़ाने की मांग की थी।