ऋषिकेश निवासी एक महिला ने अपने पति के खिलाफ दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है। पत्नी की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश निवासी एक युवती का विवाह वर्ष 2004 में पालघर महाराष्ट्र निवासी एक युवक से हुआ था। शादी के कुछ साल बाद ही दोनों के बीच अनबन हो गई। महिला हेल्प लाइन में भी कई साल मामला चला। दोनों ने अलग रहने का फैसला किया। आरोप है कि पति ने पत्नी को 23 सितंबर को हरिद्वार बुलाया और नगर कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में पत्नी को तीन दिन रखा। पत्नी ने आरोप लगाया कि यहां होटल में पति ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाए। पत्नी ने आरोप लगाया कि पति ने उसको जान से भी मारने की धमकी दी है। घटना हरिद्वार की है, इसी कारण हरिद्वार में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी नवीन सेमवाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
युवक ने जीजा के खिलाफ दर्ज कराया केस
हरिद्वार। ज्वालापुर निवासी एक युवक ने अपने जीजा पर बहन के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर निवासी एक युवती का निकाह लंढौरा मंगलौर निवासी युवक के साथ हुआ था। आरोप है कि निकाह के कुछ समय बीत जाने के बाद युवक के परिजन विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। मामला महिला हेल्प लाइन हरिद्वार में भी चला, लेकिन समझौता नहीं हुआ। ज्वालापुर पुलिस को शिकायत दी गई तो मामला नहीं दर्ज किया। युवती के भाई ने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर रविवार को युवक ने बहन के पति, ससुर, सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जीजा पर बहन के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया गया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।