पटना: जेल मैन्युअल का खुलेआम उल्लंघन का मामला सामने आया है, इस बार ये मामला आरा जेल का है. बिहार की आरा जेल में कई कैदी जेल के अंदर होने के बावजूद भी मादक पर्दाथ का सेवन करते नजर आए हैं. इस फोटो और वीडियो के सामने आते ही बिहार में सियासत तेज हो गई है. बिहार में विपक्ष सरकार पर निशाना साध रही है. विपक्ष के निशाना साधने पर सत्तापक्ष के लोगों का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी.
सत्तापक्ष के लोगों ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जदयू के विधायक और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने इस मामले में कहा कि, जांच होगी तभी कोई निष्कर्ष निकलेगा और जांच में जो भी दोषी होंगे उन्हें बक्शा नहीं जाएगा. वहीं इस मामले पर बिहार सरकार में मंत्री नंदकिशोर यादव हमें नहीं पता लेकिन जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी. राजद के विधायक विजय प्रकाश ने नितीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि देखिए ये कानून का राज है जहां अपराधी मस्त हैं, किसी को भय नहीं है. नितीश कुमार को बिहार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि जेल विभाग उन्हीं के पास है.