डेयरी विकास विभाग की श्रीनगर गढ़वाल स्थित गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों की सबसे बड़ी आंचल दुग्धशाला में दुग्ध उत्पादन बंद है. मगर दुग्ध उत्पादन बंद होने के बावजूद विभागीय अधिकारियों ने लाखों रूपयों के लिए डीप फ्रीजर खरीद लिये.
मिली जानकारी के अनुसार सरकारी धन का दुरूपयोग करते हुए करीब 20 लाख रुपये खर्च कर 32 डीप फ्रीजर खरीदे गए. दरअसल ये डीप फ्रीजर बाजार में एजेंटों को आंचल दूध की बिक्री बढ़ाये जाने के लिए दिये जाने थे. मगर ऐसा कुछ नहीं किया जा सका क्योंकि पॉलीपैक दूध का उत्पादन ही दुग्धशाला में काफी समय पूर्व बंद हो चुका है.
बता दें कि आंचल दुग्धशाला में कार्यरत कर्मचारियों को 32 माह से वेतन नहीं दिया जा सका है. दूसरी तरफ 6 माह से डेयरी परिसर में सड़ रहे लाखों रूपयों के डीप फ्रीजों ने विभागीय कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिये हैं.