हल्द्वानी : प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर वनभूलपुरा की महिला को दिया गया फर्जी चेक निगम प्रबंधन के गले की फांस बन गया है। महिला के फर्जीवाड़े का खुलासा करने से निगम के अफसर भी सतर्क हो गए हैं।

जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने निगम अधिकारियों से अपने स्तर पर बिचौलियों का पता लगाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उधर महिला का कहना है कि वह उसे ठगने वालों के खिलाफ जांच प्रक्रिया में पूरा सहयोग करेगी। हालांकि दो दिन बीत जाने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं कर पाने के चलते निगम प्रबंधन सवालों के घेरे में है।