हजारीबाग में टेटर फंडिंग के मामले में एनआईए ने करीब 15 जगहों पर छापेमारी की. इस मामले के तहत हजारीबाग थाना इलाके के पंडितजी रोड स्थित बीजीआर कंपनी के जीएम रघुराम रेड्डी के घर पर भी एनआईए की टीम पहुंची. एनआईए की टीम ने करीब दो दिन पहले रघुराम रेड्डी के घर को सील किया था.
एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम बीजीआर कंपनी के जीएम रघुराम रेड्डी को लेकर उसके घर पहुंची और दस्तावेजों को खंगाला. इस दौरान टीम ने रेड्डी की दो महंगी गाड़ियों की भी जांच की और उनमें रखे दस्तावेजों की छानबीन की. जानकारी के मुताबिक रेड्डी किराए पर रहते हैं.
आपको बता दें कि दो दिन पहले एनआईए की टीम ने हजारीबाग सहित विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर टीपीसी नक्सल संगठन से सांठ-गांठ और टेरर फंडिंग के मामले में खंगाला था, लेकिन हजारीबाग में रघुराम रेड्डी घर पर नहीं मिले, जिसके बाद उनके मकान को मकान मालिक की उपस्थिति में सील किया गया था. रेड्डी के पहुंचने के बाद एक बार फिर एनआईए की टीम पहुंची और कई दस्तावेज खंगाले. रेड्डी के मकान मालिक ने बताया कि टीम कार्रवाई कर वापस चली गई है और रेड्डी को नहीं लेकर गई.
बता दें कि टेरर फंडिंग के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने झारखंड में कार्रवाई की है. एनआईए ने करीब 15 ठीकानों, रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग सहित पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में टीपीसी नक्सल को फंडिंग करने के मामले में छापेमारी की. जानकारी के मुताबित यह झारखंड पुलिस और एनआईए का संयुक्त ऑपरेशन था.