गंगोलीहाट में एक मां के अपनी ही बेटी को दुष्कर्मियों को बेचने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों से पूछताछ की। शुक्रवार को एसआई राकेश राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव जाकर नाबालिग पीड़िता के परिजनों से मामले की विस्तार से जानकारी मांगी। पुलिस ने पीड़िता की बड़ी बहन और जीजा से पूछताछ की। पुलिस ने पीड़िता के पिता से बात करनी चाही, लेकिन उसके गांव में नहीं होने की वजह से पूछताछ नहीं हो पाई।

थानाध्यक्ष पीआर आगरी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता और उसके पिता के बयान लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी पर उसकी बेटी को दुष्कर्मियों को बेचने का आरोप लगाया था। कोई कार्रवाई नहीं होने पर पिता ने एसपी आरसी राजगुरु को पत्र लिखकर मामले की जांच करवाने की मांग की थी। इस पर एसपी ने नाराजगी जताते हुए थानाध्यक्ष को जल्द जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे।