यूपी के हमीरपुर जिले में घरेलू कलह में अपने चार बच्चों के हाथ-पैर बांधकर मां ने मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली. जिससे दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई थी. वहीं शनिवार को झांसी मेडिकल काॅलेज में मां समेत दो बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाठा पसरा हुआ है.
घटना राठ थाना क्षेत्र के आमगांव की है. जहां अमगांव निवासी धर्मपाल श्रीवास की दो बीघा खेती है. इस खेती के सहारे ही वो पत्नी प्रेमवती उर्फ सुक्को (28) व चार बच्चों सपना (7), प्रशांत (5), स्नेहा (3) और दिव्यांशु (1) का पालन-पोषण करता है. इसी बीच उसकी पत्नी प्रेमवती ने अपने ऊपर भी मिट्टी का तेल डालकर आग लगाई और बच्चों को बाहों में भर लिया.
इसके बाद घर में झुलसे चारों बच्चों व प्रेमवती को बाहर निकाला गया. घर से बाहर निकाले जाने के दौरान ही झुलसे दिव्यांशु ने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन बच्चों समेत महिला को सीएचसी पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान सपना की मौत हो गई. सीओ राठ अभिषेक यादव ने बताया कि शराब पीने के विवाद में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. फिलहाल घटना की जांच कराई जा रही है.