जीएमवीएन में 9.44 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े में एमडी ज्योति नीरज खैरवाल ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। उन्होंने घपले के आरोपी अफसर महाप्रबंधक राहुल शर्मा को असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर रिवर्ट कर दिया है। 9.44 करोड़ के वित्तीय नुकसान की वसूली भी आरोपी अफसर से ही होगी।
महाप्रबंधक राहुल शर्मा के खिलाफ लंबे समय से जांच चल रही है। खनन, निर्माण के घपलों से जुड़े मामलों में जीएम राहुल शर्मा को पूर्व में निलंबित किया जा चुका है। आरोपी अफसर को टर्मिनेट किए जाने को लेकर भी नोटिस दिए गए थे। इस मामले में शुक्रवार को एमडी ज्योति नीरज खैरवाल ने आरोपी अफसर को निलंबन से तो बहाल कर दिया, मगर उन्हें जीएम के पद से एई के पद पर रिवर्ट कर दिया है। जीएमवीएन को पहुंचे 9.44 करोड़ के नुकसान की भरपाई भी आरोपी अफसर से ही होगी।
वसूली का जिम्मा सौंपा
वसूली सुनिश्चित कराने का जिम्मा जीएम वित्त और जीएम निर्माण को दिया गया है। एई पद पर रिवर्ट होने के बावजूद निलंबन अवधि का कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं होगा। शुक्रवार देर शाम हुई इस कार्रवाई को लेकर जीएमवीएन में हड़कंप मचा हुआ है।
- जीएमवीएन में 9.44 करोड़ के फर्जीवाड़े में बड़ी कार्रवाई
- एमडी जीएमवीएन ने जीएम को एई के पद पर किया रिवर्ट