सऊदी अरब भेजने के नाम पर चार लाख की ठगी – Polkhol

सऊदी अरब भेजने के नाम पर चार लाख की ठगी

रामनगर में चार लोगों को सऊदी अरब भेजने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। तहरीर के बाद पुलिस ने पिता-पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सोमवार को दौलतबाग गली नंबर 10 नागफनी मुरादाबाद निवासी जफर खां पुत्र भूरा खां ने कोतवाली में तहरीर दी। इसमें बताया कि उसका बेटा मो. शोएब सऊदी अरब में ड्राइवरी करता है, जहां शिवलालपुर चुंगी निवासी दानिश भी ड्राइवर है। कुछ साल पहले दोनों में दोस्ती हो गयी। आरोप है कि एक साल पहले दानिश ने उसके बेटे शोएब को बताया कि उसके पास सऊदी अरब के चार वीजा हैं। वह काम के इच्छुक अपने रिश्तेदारों को यहां बुलवा ले।

आरोप है कि दानिश ने चार लोगों के वीजा के नाम पर चार लाख खाते में डलवा लिये। उसके बाद सभी को फर्जी वीजा पकड़ा दिया। एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर आरोपी दानिश, उसके पिता शकील, सैफ और शाहरूख निवासी शिवलालपुर चुंगी रामनगर पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *