भीमताल : पानी सप्लाई करने वाले पंप की मोटर फुंक जाने से भीमताल में पेयजल संकट गहरा गया है। पांच दिन से लोग पानी को तरस गए हैं। पानी की सर्वाधिक किल्लत जौंस स्टेट, भरतपुर और कुआंताल क्षेत्र में बनी हुई है। यहां लगभग तीन हजार की आबादी पानी को तरस गई है।
वहां रह रहे लोगों का कहना है कि वे टैंकरों के माध्यम से पानी मंगाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं, जबकि कई लोग अपने वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जौंस एस्टेट में डांठ स्थित पंप से पानी की सप्लाई होती है, वहीं मल्लीताल क्षेत्र के कुआंताल क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से पानी की किल्लत बनी हुई है। यहां के निवासी अपने अपने वाहनों से पीने का पानी लाने को मजबूर हैं। यहां पानी की सप्लाई निशौला से होती है। लोगों ने जल्द आपूर्ति बहाल नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बता दें मई-जून के महीने में पानी को लेकर शुरू हुई समस्या आए दिन बड़ी होती जा रही है। पहले जहां भू-जलस्तर गिरने से संकट पैदा हुआ था, वहीं अब बार-बार मोटर फुंकने से यह समस्या आती रहती है। इसे लेकर लोगों में नाराजगी भी बढ़ती जा रही है। व्यवस्था जल्द पटरी पर होगी