करोना वायरस : ऊर्जा कर्मी भी सीएम राहत कोष में देंगे एक-एक दिन का अपना वेतन
देहरादून। ऊर्जा विभाग के तीनों निगमों के अधिकारियों, अभियंताओं व कर्मचारियों ने अपनी एक-एक दिन का वेतन करोना वायरस (covid-19) की सहायतार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला लेकर विज्ञप्ति जारी की है।
उत्तराखंड ऊर्जा कामगार एसोशियेशन के अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा ने एक संयुक्त बक्तब्य में बताया कि उन्होंने अनुरोध किया है कि सभी ऊर्जा कर्मी अपना एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दें।
इसी सहयोग की कड़ी में उत्तरांचल पावर इंजीनियर्स एसोशियेसन के महासचिव मुकेश कुमार ने बताया कि ऊर्जा विभाग के तीनों नियमों के अभियंता भी अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे।
यह भी उल्लेखनीय है कि जहाँ चिकित्सा, स्वास्थ्य, सफाई एवं पुलिस बल आदि के लोग करोना योद्धाओं बन राष्ट्र शसेवा में लगे हुये उसी प्रकार ऊर्जा कर्मी व अधिकारी भी करोना योद्घा के रुप में सभी मिलकर बिना किसी रुकावट के बिजली उत्पादन एवं आपूर्ति की निरन्तरता सुचारु बनाए हुये हैं।