अन्तिम चेतावनी : दून में केवल पाँच तब्लीगी जमाती ही आये खुद सामने
देहरादून (प्रेस नोट ) गत दिवस उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक के द्वारा तबलीगी जमात में शामिल होकर राज्य में वापस आये व्यक्तियों से अपने मेडिकल चेकअप तथा क्वॉरेंटाइन हेतु स्वयं सामने आने अन्यथा उनके विरुद्ध गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने संबंधी संदेश प्रसारित किया गया था, जिसके दृष्टिगत आज दिनांक 06/04/20 को थाना पटेलनगर क्षेत्र से 01, थाना सहसपुर क्षेत्र से 01 तथा थाना विकासनगर क्षेत्र से 03 व्यक्तियो द्वारा स्वयं के तबलीगी जमात में शामिल होकर माह मार्च में वापस जनपद देहरादून आने से संबंधित जानकारी देते हुए पुलिस से संपर्क स्थापित किया, जिस पर पुलिस द्वारा थाना सहसपुर क्षेत्र से 01 तथा विकास नगर क्षेत्र के 03 व्यक्तियों को विशेष एम्बुलेंस के माध्यम से प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया तथा थाना पटेलनगर क्षेत्र अंतर्गत निवासरत 01 व्यक्ति को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है, जिसका कल मेडिकल टीम द्वारा चेकअप किया जाएगा, तबलीगी जमात में सम्मिलित होकर वापस आये व्यक्तियों के नाम निम्न हैं।
थाना पटेल नगर-
कासिफ पुत्र अनवर निवासी कारगी मुस्लिम बस्ती, पटेल नगर। वापसी दिनांक- 5/3/20
थाना सहसपुर-
1- रिजवान पुत्र याकूब निवासी आसनपुल, फतेहपुर, थाना सहसपुर। वापसी 27/03/20
थाना विकासनगर-
1- फुरकान अहमद पुत्र अब्दुल हसन निवासी ढकरानी, कोतवाली विकास नगर। वापसी 21/03/20
2- मुशर्रफ पुत्र जमील निवासी ढकरानी, कोतवाली विकास नगर। वापसी 21/03/20
3- अहसान पुत्र महबूब निवासी ढकरानी, विकास नगर। वापसी 21/03/20.