डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने लगाई शहर कोतवाल और सीओ की जमकर लताड़
दुकानदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
देहरादून। आज पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व तेज तर्रार आईपीएस अरुण मोहन जोशी ने शहर के बीचोबीच घंटाघर के निकट पलटन बाजार के मुहाना पर नियम विरुद्ध खुली गेलार्ड… को लेकर शहर कोतवाली के कोतबाल नेगी व क्षेत्राधिकारी की जमकर लताड़ ही नहीं लगाई बल्कि यह भी कहा कि क्या पैसे लेते हो तभी न इस दुकान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस प्रकार की ढील पर सीओ साहब की भी डाँट लगाई।

डीआईजी साहब के कड़े रुख के चलते उक्त दुकान के दुकानदार दिलदार सिंह के विरुद्ध विभिन्न धाराओं 188, 269 IPC व 51आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया है।