कोरोना ड्यूटी से जुड़े कर्मचारी अब अपने वाहनों पर पास का एक बडा प्रिंट आउट लगाकर चलें, वरना होगी कार्यवाही
देहरादून। वर्तमान में जारी लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े जिन दफ्तरों को राज्य सरकार द्वारा खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है, उनमें नियुक्त सभी कर्मचारियों को दून पुलिस द्वारा दफ्तरों से आने व जाने के लिए पास निर्गत किए गए हैं, परंतु प्रत्येक बैरियर पर वाहन चेकिंग के दौरान ऐसे कर्मियों को पुलिस द्वारा बार-बार रोका जाता है, जिससे पुलिस व उनमें संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है तथा अनावश्यक रूप से यातायात के धीमा होने की संभावना रहती है। उक्त सभी व्यक्तियों को दून पुलिस द्वारा सूचित किया जाता है कि आप सभी उक्त पास का एक बडा प्रिंट आउट निकालते हुए उस पर अपने कार्यालयाध्यक्ष के हस्ताक्षर व मुहर लगवाते हुए उसे अपने चौपहिया वाहन के अग्रभाग के दृश्य स्थान पर तथा दो पहिया वाहन के आगे चिपका ले , जिससे कि आपको भी चेकिंग के दौरान अनावश्यक परेशानी का सामना ना करना पड़े।
दिनांक 11/04/20 तक उक्त पास को अपने वाहन पर चिपकाना सुनिश्चित करे, उसके पश्चात पास न लगाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।