भारतवर्ष के प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम सम्बोधन सुनने को आतुर रही 130 करोड़ जनता : सभी ने गम्भीरता से सुना
20 अप्रैल तक होगा हर राज्य, थाना क्षेत्र व जनपद का मूल्यांकन
कोरोना वायरस को हर हाल में परास्त करना ही है : मोदी
प्रधानमंत्री की देश की जनता से चौथी अपील
नयी गाइड लाइन कल आयेंगी
पीएम मोदी ने देश के लोगों से 3 मई तक सात बातों (सप्तपथि ) में मांगा सभी देशवासियों का साथ
1)- अपने घर के बुजुर्गों का रखें विशेष ध्यान।
2)- लाकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें।
3)- अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मन्त्रालय द्वारा दी गयी गाइडलाइंस को अपनाएं।
4)- आरोग्य सेतु मोबाइल एप डाऊनलोड करें।
5)- जितना हो सके गरीब परिवार की देख रेख करें।
6)- अपने साथ काम कर रहे व्यक्ति का भी ध्यान रखें।
7)- हमारे सभी कोरोना वारियर्स का सम्मान करें।
आइए, हम सभी मिल कर एक बार फिर राष्ट्र हित में संयम के साथ संकल्प लें और इस कोविड को परास्त करें। घरेलू मास्क का करें अधिक से अधिक इस्तेमाल। अपना तथा अपने आसपास का भी रखें ध्यान। न खुद तोड़े अनुशासन और न ही किसी को तोड़ने दें। अब और सख्ती से कराया जायेगा लाकडाउन का पालन।