आज के पुलिस से प्राप्त समाचार एक नजर में :-
1)-
महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में अब लॉक डाउन का पालन कराने की कमान
देहरादून। कोतवाली नगर पुलिस ने कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लॉक डाउन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक नई पहल की है। लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन हेतु जनता को जागरूक करने व इसका अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु महिला उप निरीक्षकों के नेतृत्व में क्षेत्रवार अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, जो निरंतर अपने- अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण के विषय में जागरूक करेंगी, तथा लोगों को लॉकडाउन का पालन करने हेतु प्रेरित करेंगी। टीमों का नेतृत्व उपनिरीक्षक कुसुम पुरोहित उपनिरीक्षक सरिता बिष्ट व उपनिरीक्षक हेमलता बहुगुणा करेंगी। इन टीमों को लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया है। ये टीमें उन क्षेत्रों में विशेष दृष्टि रखेंगी, जहां से लॉकडाउन अवधि में लोगों के बिना किसी कारण के बाहर घूमने की शिकायतें मिलती रहती हैं। इन टीमों को इंदिरा कॉलोनी चुकखूवाला, मच्छी बाजार, मद्रासी कॉलोनी, सिंगलमंडी, लकड़ मंडी , त्यागी रोड ,कांवली रोड, गांधीग्राम छबील बाग आदि क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया है।
2)-
लाकडाउन में भी चोरी और पेड़ों का अवैध कटान
लकड़ी चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून। थाना सहसपुर मे गत दिवस वादी श्री मामचन्द शर्मा पुत्र उमेश निवासी शर्मा चिकित्सालय सहारनपुर रोड़ हर्बटपुर जनपद देहरादून ने हाजिर थाना आकर अंकित कराया कि मेरे बाग जमानखाता से 02 पेड़ चोरी कर दिये गये है। इस सम्बन्ध में थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0 114/2020 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणो को अवगत कराया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस टीम गठित की गयी।
इसी क्रम में आज। महिला एस आई अक्षु रानी थाना क्षेत्र में रवाना थी तो मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि जिन लोगो द्वारा जामनखाता से लकडी चुराई है वे लोग इस वक्त अपने छोटे हाथी टेम्पो सं0 UK-16CA-0518 से लकडियो को बेचने लक्ष्मीपुर चौक आ रहे है। इस पर म0उ0नि0 मय फोर्स के लक्ष्मीपुर चौक पहुंची तो वहां पर एक टैम्पो जो छरबा की ओर से आ रहा था। जिसके चालक द्वारा पुलिस कर्म0गणों को देखकर टैम्पो को पीछे मोड़ने का प्रयास किया गया। जिस पर पुलिस द्वारा घेर-घोटकर कर टैम्पो को रोक दिया। जिसमें तीन लोग बैठे थे। जिन्हैं मोडने के कारण पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि हमने यह लकडी जामनखाता से चुराई है। हम इसे बेचने ले जा रहे थे। इस पर तीनों को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए समय रात्रि लगभग 03.00 बजे गिरफ्तार किया गया। वाहन के कागजात चैक किये गये तो नहीं मिले वाहन को एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया। अभि0गणों को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त फारूख पुत्र मासूम निवासी बुलाकीवाला थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 55 वर्ष, शहजाद पुत्र इलियास निवासी बुलाकीवाला थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष एवं प्रदीप उर्फ मोनू पुत्र मीर सिंह निवासी भोजवाला थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष से चोरी किये गये सागवान के पेड़ के 10 नग, चोरी में प्रयोग की गयी एक अद्द कुल्हाड़ी व एक अद्द आरी बरामद की गई।
महिला उप निरीक्षक अक्षु रानी के नेतृत्व में टीम में 6 पुलिस कर्मी सम्मिलित थे।
3)-
कॉलेज पढ़ने वाली लड़कियों को महंगे दामों पर स्मैक बेचने वाला अवैध स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
देहरादून। थाना डालनवाला क्षेत्रअन्तर्गत वर्तमान में कोरोनावायरस के संक्रमण के दृष्टिगत लागू लॉक डाउन के मध्य काफी दिनों से अंबेडकर कॉलोनी के रहने वाले नवीन कुमार उर्फ टोनी द्वारा गली में छुपते- छुपाते कॉलेज पढ़ने वाली लड़कियों को महंगे दामों पर स्मैक बेचने की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी डालनवाला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा मुखबिर नियुक्त कर सुरागरसी/ पतारसी करते हुए कल दिनांक 13/04/20 की रात्रि को अभियुक्त नवीन कुमार उर्फ टोनी को 13 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा यह स्मेक काफी दिन पहले खरीदी गई थी तथा आजकल लॉक डाउन में नशे करने वाले लड़कों को स्मैक नहीं मिल पा रही थी तो उसके द्वारा यह तीन चार गुना महंगे दामों पर बेची जा रही थी। अभियुक्त को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया। अभियुक्त नवीन कुमार उर्फ टोनी पुत्र वेदपाल निवासी अंबेडकर नगर कॉलोनी, थाना डालनवाला, देहरादून।
पुलिस टीम में श्री विवेक कुमार, क्षेत्राधिकारी डालनवाला, श्री मणि भूषण श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक डालनवाला, उप निरीक्षक प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी नालापानी सहित अन्य पुलिस के सिपाही भी शामिल रहे।
4)-
अनावश्यक रूप से वाहन चलाने पर 15 (पन्द्रह) चार पहिया वाहन सीज
देहरादून, रिषीकेश। लॉकडॉऊन का पालन न कर, छोटी-छोटी जरूरतों के लिए अपने वाहनों का प्रयोग करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय द्वारा भी निर्देशित किया जा रहा है।
उपरोक्त आदेश के अनुपालन में आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के निर्देशन में अलग-अलग जगह पर ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया जो लाकडाउन के अंतर्गत छोटी-मोटी जरूरतों के लिए चार पहिया वाहन लेकर घूम रहे थे। एवं उनके द्वारा लॉक डॉऊन का पालन नहीं किया जा रहा था।
उक्त चेकिंग अभियान के दौरान आज 15 (पन्द्रह) चार पहिया वाहनों को सीज किया गया है। लकडाउन के नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा।
5)-
24 घंटे के अंदर, महिला की हत्या करने के आरोप में एक अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व कोतवाली ऋषिकेश में कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि आई.डी.पी.एल के जंगल में अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है। प्राप्त सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश मय हमराह कर्मचारी गणों व चीता मोबाइल (महिला व पुरुष) के घटनास्थल पर पहुंचे थे। जहाँ मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तो मृतका महिला का शव चार-पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा था, तथा 40% शरीर खराब (सड़) हो चुका था। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर भी जांच की गई।
गत दिवस कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता महेन्द्र राम पुत्र नन्हक ग्राम लोहर, पोस्ट भरथाव जिला बलिया थाना सिकंदरपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी अंबिका जोशी का मकान ढाल वाला मुनी की रेती जिला टिहरी गढ़वाल के द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरी पत्नी पानमती देवी उम्र 35 वर्ष दिनांक 4 अप्रैल 2020 को सुबह करीब 9:00 बजे अपने घर से चली गई थी जो, कि घर वापस नहीं आई तो मैंने उसे इधर उधर काफी ढूंढा पर उसका पता नहीं चला। मुझे 11 अप्रैल 2020 को पता लगा कि आई.डी.पी.एल क्षेत्र के जंगल में एक महिला की लाश मिली है, तो मैं उसे देखने एम्स अस्पताल की मोर्चरी में गया तो वह मेरी पत्नी का था। शिकायतकर्ता की शिकायत में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 158/2020 धारा 302 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई थी। जिसके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देकर टीम गठित की गई थी। जिस पर गठित टीम द्वारा निम्नलिखित कार्य किए गए। मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल निकालकर गहन अध्ययन कर संबंधित मोबाइल नंबरों का विश्लेषण किया गया। मृतका के रिश्तेदारों व दुकान लगाने वाले स्थान के आसपास के ट्रक ड्राइवरों से पूछताछ की गई।
घटनास्थल व उसके आसपास आने-जाने वाले रास्तों के लगभग 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया गया। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति दिखाई दिया। जिसकी फोटो के विषय में जानकारी की गई तो उसका नाम सुरेश निवासी ढालवाला पता चला। अतः आज उसको कोतवाली ऋषिकेश में पूछताछ हेतु बुलाया गया। व उसको सीसीटीवी फुटेज दिखाई। जिस पर वह टूट गया और अपने द्वारा उक्त महिला की हत्या करने का जुर्म कबूल किया गया है।
अभियुक्त सुरेश पुत्र राम सुफल निवासी कंडियाल मोहल्ला निकट पानी की टंकी ढाल वाला मुनी की रेती टिहरी गढ़वाल उम्र 47 वर्ष। मृतका का नाम श्रीमती पानमति पत्नी श्री महेंद्र कुमार निवासी चीनी गोदाम रोड, ढलवाला, टिहरी गढ़वाल उम्र लगभग 35 वर्ष।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं काफी वर्षो से तनख्वा पर लोगो का ट्रैक्टर चलाकर अपना जीवन यापन करता हॅूं। आज से लगभग 4-5 वर्ष पूर्व मेरी पहचान महेन्द्र पुत्र नन्हक मूल निवासी ग्राम बलिया उ0प्र0 हाल नि0 ढालवाला मुनिकीरेती से हुई थी, जो अपनी पत्नी पानमती के साथ ढालवाला क्षेत्र में खाने व चाय की ठेली लगता था। हम दोनो का एक दूसरे के घर में आना जाना भी होने लगा, इसी के चलते मेरी जान पहचान महेन्द्र की पत्नी पानमती से हो गयी थी, मैं पानमती से फोन पर काफी बातचीत करने लगा था।इस दौरान हम दोनो के बीच अवैध सम्बन्ध बन गये । मैं जहां काम करता था, वहां से मुझे ₹10000 तनखा मिलती थी, जिसमें से प्रत्येक माह ₹5000 पान मति मांग लेती थी। जिसको मैं हर महीने ₹5000/- दे रहा था। वह कहती थी कि यदि तुमने ₹5000/- नहीं दिए तो मैं पुलिस व तुम्हारे घर वालों को बता दूंगी। पानमती की इस धमकी से मैं काफी डर गया था व परेशान रहने लगा था व मुझे डर लगने लगा था कि यदि पानमती अचानक किसी दिन पुलिस या मेरे घर चली गयी तो मेरी सारी पोल पट्टी खुल जायेगी, जिसके चलते मैंने पानमती को अपने रास्ते से हटाने की ठान ली थी। दिनांक 04.04.20 को पानमती ने सुबह मुझे फोन किया व मुझसे कहा कि मुझे 5000 रूपये की जरूरत है मैने सोचा इसे आज रूपये देने के बहाने की एकान्त में ले जाकर खत्म कर दूंगा इस पर मैने उसे बाद में फोन कर आने को कहा, लगभग साढे नौ बजे मैने पानमती को फोन कर 14 बीघा वाले पुल पर मिलने को कहा व वहां से मैं पानमती को अपनी सफेद टीवीएस स्कूटी जिसका नम्बर UK14 -F-1876 है, पर बैठाकर हरिद्वार रोड़ होते हुये आईडीपीएल गोल चक्कर से पहले जंगल जाने वाली कच्ची पक्की पगड़डी से होता हुआ एक छोटे से मैदान पर पंहुचकर स्कूटी खड़ी कर पानमती को लेकर थोड़ा अन्दर झाड़ियों की तरफ गया। वहां पर मैने पानमती को शराब पिलाई व उसके मद्यहोश होने के बाद उसके साथ अवैध सम्बन्ध बनाये। जब उसे नशा ज्यादा हो गया, तब मैने पास पड़ा एक बड़ा सा पत्थर उठाकर उसके सिर पर दो तीन बार मार दिया, जिससे वह मौके पर ही मर गयी, पत्थर को मैंने वंही झाड़ियों के पीछे छिपा दिया तथा मैं झाड़ियों के बीच से निकलकर अपनी स्कूटी से वापस अपने घर आ गया, इसी दौरान मेरा आधार कार्ड भी वंही कंही झाड़ियों में गिर गया था। मैं काफी डर हुआ था व तबसे अपने घर व आस पास ही छिपा था, मुझसे गलती हो गयी है मुझे माफ कर दो, जिस पत्थर से मैने पानमती को मारा उसे मैं आपके साथ चलकर बरामद करवा सकता हॅूं।
सुरेश उपरोक्त द्वारा पानमती की हत्या करना, छिपाये गये, आलाकत्ल पत्थर को बरामद करना, सुरेश के मोबाईल नम्बर की लोकेशन घटनास्थल के पास होना, सीसी टीवी कैमरे में सुरेश द्वारा पानमती को अपनी स्कूटी में बैठाकर ले जाते हुये दिखाई देना पाया गया है। अतः सुरेश उपरोक्त को उसके जुर्म धारा 302 भादवि के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।