कोविड-19 के लाकडाउन में किसी छात्रा का किराये के कारण किया उत्पीड़न या परेशान तो होगी कड़ी कार्यवाही : सचिव/जज नेहा कुशवाहा
तत्काल कार्यवाही हेतु करें काॅल
देहरादून। कोरोना वायरस (कोविड-19) के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सिविल जज (सीनियर डिवीजन) नेहा कुशवाहा ने विशेषकर छात्राओं के उत्पीड़न और परेशान किये जाने के प्रकरण पर संज्ञान लेते हुये प्राइवेट होस्टल, पीजी अथवा निजी भवनों सहित विद्यालयों के हास्टलों में रह रही छात्राओं की सहायतार्थ पीएलवी व पैनल की टीम का गठन किया है तथा साथ ही किसी भी प्रकार के उत्पीड़न की दशा में ऐसे मामलों में डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट की कार्यवाही योजित किए जाने के आदेश भी पारित किए हैं।
उन्होंने देहरादून जनपद के नागरिक, समाज सेवियों और एनजीओ एवं पीड़िताओं से तत्काल जारी फोन नम्बरों पर सम्पर्क करने की अपील भी की है।