उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमित की संख्या हुई 40 : कल थी यह 37 : चिन्ताजनक – Polkhol

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमित की संख्या हुई 40 : कल थी यह 37 : चिन्ताजनक

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमित की संख्या हुई 40 : कल थी यह 37 : चिन्ताजनक

1 साल के बच्चे के साथ जमाती पिता और सैनिक अस्फताल की महिला डॉक्टर भी पॉजिटिव

देहरादून। आज शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखण्ड में कोरोना के मरीजों की संख्या 37 से बढ़कर 40 पहुंच गई है।
विवरण:-
40 पाजिटिव।
9 डिस्चार्ज।
2831 के सैम्पल अब तक जाँच हेतु भेजे जा चुके।
2420 की जाँच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी।
371 की रिपोर्ट आना शेष है।
541 हॉस्पीटल के आइसोलेशन में हैं।
63313 होम कोरंन्टीन।
1848 इन्सटीट्यूशनल कोरंन्टाइन।

उत्तराखण्ड में जिलेवार संक्रमितों की संख्या–
देहरादून – 20
नैनीताल – 09
उधमसिंह नगर – 04
पौड़ी गढ़वाल – 01
हरिद्वार – 05
अल्मोड़ा – 01

सूत्रों की अगर माने तो देहरादून में एक जमाती पिता व उसके एक साल के बच्चे में भी कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है।
मासूम बच्चे के साथ उसकी माँ को भी आइसोलेशन में रखा गया।
पिता भी आइसोलेशन में है भर्ती।
मरकज़ जमात से लौटा था पिता, बच्चे के सम्पर्क से बच्चे को भी हुआ कोरोना।

देहरादून के हॉट स्पॉट भगत सिंह कॉलोनी का है यह मामला।
बच्चे की माँ की रिपोर्ट नेगेटिब आई है। मासूम की कम उम्र के चलते बच्चे के साथ अस्पताल में उसकी माँ को भी रखा जाएगा।

वहीं दूसरी ओर सैनिक हॉस्पिटल देहरादून की एक महिला डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव हुई बताया जा रहा है? लखनऊ की रहने वाली है उक्त पॉजिटिव है, महिला डॉक्टर?
आज 2 मामले देहरादून और 1 मामला नैनीताल से सामने आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *