पालघर में मारे गए निर्दोष साधुओं के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी हो- प्रीतम सिंह व इन्दिरा हृदयेश
देहरादून। एक ई- प्रेस नोट के माध्यम से उत्तराखंड कांग्रेस उत्तराखंड कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पार्टी अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश , एआईसीसी सदस्य ब्रहमस्वरूप ब्रह्मचारी, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री विजय सारस्वत और उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने यहां जारी संयुक्त बयान में महाराष्ट्र के पालघर में हुई दो साधुओं की दर्दनाक हत्या पर गहरा दुख और चितां व्यक्त करते हुए इस घटना में लिप्त तमाम दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की है ।कांग्रेस नेताओं ने इस घटना को अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि जिस तरह से इस वीभत्स घटना के दौरान पुलिस की भूमिका मूकदर्शक की रही है उसने पुलिस के दोषी अधिकारियों को भी कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने से पीछे नहीं हटा जाना चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने इस घटना में एक राजनीतिक दल के भी हाथ होने के संदेह पर चिंता व्यक्त करते हुए यहां पर शांतिपूर्ण विचरण कर रहे निर्दोष साधुओं को निशाना बनाया जाना जघन्य अपराध बताया और कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार को चाहिए कि वह तत्काल इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराएं और जो भी दोषी हैं उन्हें सजा दिलाए। उन्होंने इन साधुओं की निर्मम हत्या को लोकतंत्र के नाम पर कलंक बताया और आपने राज्य उत्तराखंड के तमाम संतो और धर्म संस्थाओं से जुड़े लोगों को विश्वास दिलाया कि महाराष्ट्र में मारे गए साधुओं के दोषियों को जब तक सजा नहीं मिल जाती उत्तराखंड कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और उनको सजा दिलाने के लिए लगातार संघर्ष करेंगी। उक्त प्रेस नोट विजय सारस्वत महामंत्री संगठन उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी किया गया।