आज के कोरोना योद्घा में 7 वर्षीय अथर्व गुरुंग भी अपनी गुल्लक से 10200 रुपये डीएम को दिए, कोविद -19 में गरीबों की मदद के लिए
ग्राम पंचायत अधिकारी कृपाराम जोशी व गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी, रेसकोर्स को भी घोषित किया करोना वारियर्स आफ द डे
देहरादून। जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव, आईएएस ने प्रेस वार्ता में बताया कि आज के कोरोना वारियर्स आफ द डे तीन योधा हैं जिनमें गजियावाला निवासी फौजी परिवार का 7 वर्षीय बच्चा अथर्व गुरुंग भी है जिसने अपनी गुल्लक में जोड़े गये 10200 रुपये नगद कोविद -19 में गरीबों की मदद के लिए मुख्यमंत्री कोष में दिए हैं। ग्रेस एकेडमी की दूसरी क्लास में पढ़ने वाला यह बच्चा बड़ा होकर आईएएस बनना चाहता है। उसके पापा बीरेन्द्र सिंह गुरुंग व मम्मी अनू गुरूंग ने बताया कि पिछले कई दिनों से वह अपनी गुल्लक में इकट्ठा किये गये इन रुपयों को गरीबों के लिए आईएएस को देने की जिद कर रहा था।
वहीं दूसरे कोरोना योद्घा के लिए आज पंचायत दिवस के अवसर पर सहसपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी कृपाराम जोशी को उनके द्वारा की जा रही जन सेवाओं के लिए एवं गरीबों में विगत काफी दिनों से राशन व भोजन बाँटने के लिए गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी, रेसकोर्स को तीसरे कोरोना वारियर्स आफ द डे के रूप में चुना गया।