फील्ड में कवरेज करने के लिए जाएँ तो उस समय अपनी सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखें और Save Media मिशन” में जुड़े!
🙏सभी पत्रकार बंधुओं से अनुरोध 🙏
जब आप फील्ड में कवरेज करने के लिए जाएँ तो उस समय अपनी सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखें, थोड़ी सी हमारी लापरवाही व अपने प्रति उदासीनता या फिर अति जोश व उत्साह व ओवर कान्फिडेंस हमारे खुद के लिए ही हानिकारक साबित हो सकता है।
साथियों, हम लोग भी परिवार से जुड़े हुए हैं, अगर हम लोगों के साथ कुछ होता है तो इसका सीधा असर हमारे परिवार पर पड़ेगा!
हम पत्रकार भाई दुनिया के सामने सच्चाई को लाकर रखते हैं व व्यक्ति या व्यक्तियों को इंसाफ दिलाने में और सरकार में छिपे भ्रष्टाचार को जनहित में उजागर करने में भी हमारा ही महत्वपूर्ण योगदान होता है। परन्तु जब पत्रकार भाइयों पर संकट आता है तो सरकार, राजनेता, शासन व प्रशासन तो मुंह मोड़ ही लेता है, साथ ही उनकी गोद में बैठे हमारे बीच के ही कुछ चाटुकार पत्रकार या वे पत्रकार (जो किसी संस्थान के कर्मचारी हैं, तथा कारपोरेट भक्त हैं) भी साथ नहीं देते। यहीं नहीं वे मजबूरी वश हमें सहयोग न करें तो भी ठीक है परन्तु वे हम पत्रकार साथी या साथियों के विपरीत नकारात्मक अथवा अप्रत्यक्ष रूप से विरोधी रवैया भी अपनाने लगते हैं।
ऐसे समय में हम पत्रकारों की उस पीढ़ा के समय अधिकांश छोटे व मध्यम पत्रकार भाई ही पत्रकार भाई के काम आते हैं!
अतः इस कोविड-19 कोरोना संक्रामक महामारी के समय अपना ध्यान रखें!
साथियों, हो सकता है कुछ साथी हमारी बात से सहमत न हों पर दोस्तों क्षमा करना आप भी हमारे ही भाई हो और हमारे ही गुलदस्ते के ही एक फूल हो!
शुभकामनाओं के साथ आइए “Save Media” मिशन में जुड़े!
🙏
सुनील गुप्ता, पत्रकार
“तीसरी आँख का तहलका”
polkhol.in
एवं प्रदेश महामन्त्री (उत्तराखंड)
वर्किंगजर्नलिस्ट आफ इंडिया (WJI) देहरादून
——————————-
#savemedia अभियान क्या है ? क्या आपको नही लगता कि देश की आज़ादी के बाद मीडिया जगत , इस समय काफी कठिनाई के दौर से गुजर रहा है ? क्या आपको नही लगता कि मीडिया जगत को एकजुट होना ही पड़ेगा ? तो फिर एकबार मुझे भी सुने और सोशल मीडिया पर #savemedia अभियान का हिस्सा बने । नरेंद्र भंडारी , राष्ट्रीय महासचिव , वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया।