ब्रेकिंग गुजरात …!
सूरत डायमंड बुर्शँ में मजदूरों ने की तोड़फोड़ :
(हार्दिक हुँड़िया – मुंबई)
गुजरात के सूरत शहर में सूरत शहर के पास अभी कुछ देर पहले खजोद में डायमंड बुशँ जो बन रहा है, जिससे देश का हीरा उद्योग को बहुत बड़ा हीरे का व्यापार बढ़ाने के लिये दुनिया भर से आने वाले हीरे के व्यापारियों के लिए एक बहुत बड़ा स्थान बन जाएगा।
आधार भूत सूत्रों द्वारा पता चला है कि यह लोकडाउन में भी सूरत में इमारत बनाने का काम चालू है। यह सूरत हीरा बाज़ार से लगभग 10 किलोमीटर दूर सिटी के बाहर है । आज सूरत डायमंड बूशँ में जिस कांट्रैक्टर के द्वारा नये मज़दूर लाने के कारण पुराने मजदूर ग़ुस्से में आ गये थे और उन्होंने इमारत में बनी कई जगह भारी तोड़फोड़ कर दी थी । मज़दूर लोग वापस गाँव जाने की जिद भी कर रहे थे ।
हीरा बाज़ार के जानकार हार्दिक हुँड़िया ने बताया की थोड़े दिन पहले भी मज़दूर लोगों ने धमाल की थी और घर जाने की जिद्द कर रहे थे । मज़दूरों ने फ़रियाद में कहा की हमको खाना भी बराबर नहीं मिल रहा है। पोलिस आने के बाद मज़दूरो को समझाया गया और जैसे तैसे पूरा मामला शांत कराया गया।