एम्स में निकली कोरोना पाजिटिव महिला नैनीताल
की है : डीएम
उत्तराखंड में संख्या पहुँची 52, अधिकांश हुये ठीक!
देहरादून। पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त महिला नैनीताल जिले की रहने वाली है जो विगत 22 अप्रैल को एम्स में भर्ती हुई थी। एम्स में महिला का दिमागी इलाज के लिए आई हुई थी। नैनीताल की रहनी वाली ये महिला नैनीताल से बरेली उपचार कराने गई थी और वहाँ से एम्स रिषीकेश उपचार हेतु आई थी।
महिला को एहतियात के तौर पर कोरेन्टीन किया गया था। उसका ब्लड सैम्पल जांच को भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव निकली। महिला के कोरोना पाजिटिव निकलने की सूचना नैनीताल डीएम व शासन को दी गई है।
अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज एम्स में भर्ती महिला मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से प्रदेश में यह संख्या 52 हो गयी है तथा इससे अब एम्स में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दो हो गयी है। इससे पूर्व एक नर्सिंग ऑफिसर भी कोरोना संक्रमित पाया गया था।