ट्यूशन फीस के अतिरिक्त आनलाईन पढाई का शुल्क भी नहीं ले सकेंगे अब समस्त निजी विद्यालय : आर.मीनाक्षी सुन्दरम
देहरादून। उत्तराखंड के निजी स्कूलों की कोरोना महामारी के चलते अभभावकों के साथ हो रही ज्यादती को लेकर अब शासन ने कडा़ रुख अपनाना शुरू कर दिया है।
ज्ञात हो कि सचिव विद्यालयी शिक्षा आर.मीनाक्षी सुन्दरम, आईएएस ने निजी स्कूलों की मनमानी और अवैध रूप से फीस वसूली व अभावकों पर अनुचित दवाव बनाये जाने की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये सख्त रुख अख्तियार कर लिया है।
सचिव ने अपने आदेश में स्पष्ट रूप से कहा है कि उत्तराखंड के समस्त निजी स्कूल मालिक सुनिश्चित कर लें कि केवल शिक्षण शुल्क tuition fee ही ली जाये और आलाईन फीस भी न लें।इसके अलावा परीक्षा शुल्क, महँगाई, वाहन एवं पंजिका शुल्क आदि भी नहीं लिया जायेगा। यही नहीं केवल वर्तमान माह का शुल्क ही शुल्क वह भी बिना किसी दवाव के लिया जा सकेगा।
जारी उक्त पत्र में प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों, शिक्षा अधिकारियों व जिलाधिकारियों को आदेश का अनुपालन सख्ताई के साथ सुनिश्चित करने को कहा गया है।