एक सार्थक सोच व पहल : जनसंख्या नियंत्रण के दृष्टिगत पीएलवी ने वटँवाये क्षेत्र में गर्भधारण से बचाव की सामिग्री भी, सर्वे में आई थी माँग
देहरादून। एचजेएस नेहा कुशवाह (सिविल जज, सीनियर डिवीजन) सचिव, जिला विधिक प्राधिकारण के द्वारा अपने पैरा लीगल वालिंटियर्स के माध्यम से कराये गये सर्वे के उपरांत एक सार्थक व दूरगामी सोच के चलते अनावश्यक जनसंख्या वृद्धि के मद्देनजर क्षेत्रों में पीएलवी श्रीमती शमीना व अन्य पैरा लीगल वालिंटियर्स के माध्यम से प्रेगनैसी से बचाव के लिए कोनडोम, माला-डी आदि का भी उन्हीं के आग्रह पर राशन के साथ साथ वितरण में कराया गया।

ज्ञात हो कि कराये गये सर्वे के दौरान कोनडोम, माला-डी भी उपलब्ध करवाने जाने की माँग उभर कर आई थी जिस पर सक्रिय पीएलवी शामिना ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे इस संदर्भ में ज्ञापन देकर प्रबंध कराने की कोशिश करेंगी।
सचिव महोदया ने तुरंत इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करते हुए राशन के साथ साथ कोनडोम, माला-डी भी मुहैया करवाये जिससे इस कोरोना महामारी के बाद समाज को जनसंख्या वृद्धी जैसी सिथिति का सामना ना करना पड़े।