कोरोना ब्रेकिंग उत्तराखंड : रिशीकेष का वार्ड नम्बर 25 व दून के चमन विहार की लेन-11 कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित
देहरादून। जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज अपने अलग अलग दो आदेशों में क्रमशः एम्स में एक और महिला स्टाफ के कोरोना पाजिटिव मिलने के कारण उसके वार्ड -25 की निवास वाली गली नम्बर 3 एवं दून में कल चमन विहार के कोरोना पाजिटिव के मिलने से माजरा के निकट चमन विहार की गली -11 को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गय। इससे पहले वार्ड -24 भी कन्टेनमेंट क्षेत्र बनाया जा चुका है।
