खबरें छोटी हैं, किन्तु महत्वपूर्ण!
(इधर उधर से, इधर उधर की)
कोतवाली नगर, देहरादून। दिनांक 08-09/05/20 की देर रात्रि समय लगभग 12:45 बजे घंटाघर पिकेट ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मियों को घंटाघर स्थित के गेलार्ड बेकरी से धुआ निकलता हुआ दिखाई दिया, जिस पर उनके द्वारा तत्काल उक्त सूचना कंट्रोल रूम तथा फायर स्टेशन देहरादून को दी तथा उक्त दुकान स्वामी को मौके पर बुलाया गया। सूचना पर थाना कोतवाली नगर से पुलिस बल तथा फायर स्टेशन देहरादून से दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। दमकल के 04 वाहनों द्वारा लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से बेकरी में रखा लगभग सारा सामान नष्ट हो गया, प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट के कारण आग का लगना प्रतीत हो रहा है, आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच करते हुए उससे हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है।
काशीपुर (ऊधमसिंह नगर) 8 मई 2020। शुक्रवार को उत्तराखंड में जिन दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, उनमें से एक हरिद्वार और दूसरा ऊधमसिंह नगर के बाजपुर का है। बताया गया है कि यह युवक दिल्ली के पहाड़गंज में सैलून चलाता है। कल सुबह 5 बजे के लगभग दिल्ली से कार में तीन अन्य साथियों के साथ पुलिस की मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या चौकी से होते हुए अपने दो साथियों के साथ काशीपुर आया था। उसका कोई रिश्तेदार यहाँ राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत है। इसलिए वह लोग उसके पास आ गये थे। यहां उन्हें आइसोलेशन में रख दिया गया था, जबकि उनका एक साथी बाजपुर चला गया।
एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि उसे रूद्रपुर में क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। वहीं सूर्या चौकी पर उस वक्त मौजूद पुलिस कर्मियों में से अगर कोई उनके सीधे सम्पर्क में आया होगा तो उसे भी क्वांरटाइन किया जायेगा। उसके संपर्क में आये अन्य लोगों की भी जानकारी ली जा रही है।
डुंडा ब्लॉक में इनदिनों अलग ही नजारा है. महिलाएं दुकान के बाहर हाथ में फूल भरकर खड़ी हैं. शराब के ठेके पर आने-जाने वालों पर फूलों की वर्षा कर रही हैं।

उत्तरकाशी : कोरोना महामारी के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. उत्तरकाशी में भी शराब की दुकानें खुल रही हैं लेकिन ग्रामीण महिलाएं इसका विरोध कर रही हैं।
पिछले 24घंटों में कोरोना वायरस के 3,320 और मामले सामने आए हैं और 95 मौतें हुई हैं। भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 59,662 हो गई है (इसमें 39,834 सक्रिय मामले, 17,847 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 1,981 मौतें शामिल हैं): स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय।
उत्तराखंड : देहरादून के ITपार्क स्थित इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल रूम में होम क्वारंटीन किए गए लोगों पर GPS ट्रैकिंग की मदद से निगरानी की जा रही है। शुक्रवार तक यहां करीब 2200लोग होम क्वारंटीन किये जा चुके हैं। स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार एक ऐप की मदद से लोगों पर नज़र रखी जा रही है।
क्वारंटीन किया गया कोई भी व्यक्ति 50 मीटर के दायरे से बाहर नहीं जा सकता है, अगर वो ऐसा करता है तो कंट्रोल रूम को अलर्ट मिल जाता है, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाती है: आशीष श्रीवास्तव, DM देहरादून और CEO स्मार्ट सिटी।
चमोली : श्री बद्रीबिशाल धाम के कपाट खुलने से पूर्व जोशीमठ में आयोजित होने वाला तिमुण्डिया मेला आज सुबह अतिसूक्ष्म रूप से मनाया गया । जहां बीते वर्ष इस कौथिग को देखने 15000 लोग मौजूद थे तो वही इस बार सोशियल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए यह कौथिग बड़ी सादगी से सम्पन्न हुआ ।
कोटद्वार स्थित फैक्ट्रियों द्वारा श्रमिकों को वेतन नहीं देने का मामला सामने आया है. इस पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने संज्ञान लेते हुए फैक्ट्रियों से सूचना एकत्रित करने के लिए लेबर कमिश्नर को निर्देशित किया है।
जम्मू-कश्मीर और पंजाब में हिजबुल के गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने आज सिरसा से भारत के सबसे बड़े ड्रग तस्करों में से एक अमृतसर के रणजीत राणा चीता को गिरफ्तार कर लिया।
चीता जून 2019 में अटारी से मिली 532 किलोग्राम हेरोइन में वांटेड था: DGP, पंजाब।