जि.वि.से.प्रा. ने मानेसर- गुरुग्राम में पढ़ने वाले 19 छात्रों की कराई दून वापसी

देहरादून। कौशल बिकास योजना के अन्तर्गत हरियाणा के आई एम टी मानेसर, गुरूग्राम में लाक डाउन के चलते फँसे हुये, दिक्कतों का सामना कर रहे 19 छात्रों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एचजेएस नेहा कुशवाहा, सिविल जज (सीनियर डिवीजन) ने नैनीताल राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त निर्देशों के अन्तर्गत सबसै पहले उन्हें वहीं रसद व खाद्य सामिग्री उपलब्ध करवाई और फिर प्रावधिक कार्यकर्ता कूलवीर तडि़याल के सहयोग से सामंजस्य स्थापित कर सराहनीय प्रयास करते हुये गत दिवस इन सभी 19 बच्चों को देहरादून उनके घर पहुँचवाया। श्रीमती कुशवाहा ने इन सभी बच्चों को देहरादून पहूँचने के साथ यह भी सख्त हिदायत दी कि वे सब अपने अपने घरों पर होम क्वारंटाईन रहेंगे। इन बच्चों की दून वापसी में एस एच ओ मानेसर की भी प्रशंसनीय भूमिका रही।