कोरोना ब्रेकिंग : एक और प्रवासी मिला अल्मोडा़ में पाजिटिव
देहरादून। शाम 6 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज एक और कोरोना पाजिटिव मिलने से प्रदेश में संख्या 71 पर पहुँच गयी है। इस 71वें कोरोना संक्रमित का मिलना अल्मोडा़ के लिए पहला मामला है। यह 27 वर्षीय पुरुष गुड़गाँव से आया।

ज्ञात हो इससे पूर्व देहरादून में एक दिल्ली से आई महिला की रिपोर्ट पाजिटिव मिली थी।