जनता एक महिला पाजिटिव के मिलने से पैनिक न हो : डीएम
कई दिन वाद मिला दून में एक कोरोना पाजिटिव उत्तराखंड में संख्या हुई 70
देहरादून। आशा रोडी़ चौकी पर टीम तैनात कर सैम्पिलिंग शुरू की गई है, प्रायमरी चेकिंग से पहले दिन ही देहरादून में हुये 49 परीक्षणों में एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली। उक्त महिला की उम्र 57 साल है और दो दिन पूर्व अपने बेटे के साथ दिल्ली से इलाज कराकर लौटी थी। उक्त महिला रायपुर इलाके की 6 नम्बर पुलिया की निवासी है।उसमें कोरोना के लक्षण मिले तो जांच के लिए सैंपल भेज गया था और आखिर वो कोरोना पॉजिटिव निकली। इस महिला को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 70 हो चुकी है।

जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जनता एक महिला पाजिटिव के मिलने से पैनिक न हो। डीएम श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि आज से कुल्हान बार्डर पर भी टीम तैनात कर दी गयी है जो रैन्डमली सैम्पलिंग लेगी और चेकिंग करेगी।