बाहर से आने वालों के रुझान दिखने लगे – अब एक जमाती हल्द्वानी का निकला पाजिटिव : सावधान
देहरादून। देर शाम जारी आज के तीसरे बुलेटिन में भी एक कोरोना पाजिटिव मिला। आजके इस तीसरे कोरोना पाजिटिव से प्रदेश में संख्या 72 हो गयी।

उक्त 72वाँ ब्यक्ति अमरावती से आए जमातियों में से है जो हल्द्वानी के बनभूलपुरा के एक क्वरंटाईन सेन्टर में है।
ज्ञात हो कि आज मिले तीनों पाजिटिव वही है जो किसी न किसी कारण छूट मिलने से उत्तराखंड आये हैं। अगर यही हाल रहा तो प्रदेश को कोरोना मुक्त होने की बजाए कोरोना युक्त होने मैं अधिक समय नहीं लगेगा।