सिविल डिफेन्स और डा. मोहिनी चौहान बने आज के कोरोना वारियर : डीएम श्रीवास्तव
देहरादून।जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज के कोरोना वारियर्स में र्लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से) नागरिक सुरक्षा संगठन, देहरादून लाॅक डाउन अवधि में आम जनमानस को भोजन एवं मास्क उलब्ध करवाते हुए समस्त चेक पोस्टों पर स्वयं सेवक तैनात कर जिला प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं। को घोषित किया।

ज्ञात हो कि विगत 22 मार्च जनता कर्फ्यू से अब तक निरन्तर दूनवासियों, गरीब जरूरतमंदो और प्रशासन व पुलिस को सहयोग प्रदान कर रहे दून सिविल डिफेन्स के 120 वालिंटियर 22 वार्डों में विभाजित होकर साऊथ व नार्थ में दून नगर को विभाजित कर चीफ बार्डन सतीश अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में वखू़वी योगदान देते चले आ रहे हैं।
तथा दूसरे कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से) डाॅ मोहिनी चैहान, माइक्रोबाईलाॅजिस्ट को, जो आशारोड़ी चेक पोस्ट पर जनपद में आने वाले प्रवासियों की सैम्पलिंग संकलन कर रिकार्ड संग्रहित कर रही है।