एक और सीनियर आईएएस अधिकारी ने छोड़ी उत्तराखंड से नौकरी, लिया वीआरएस
देहरादून। उत्तराखंड कैडर के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ राकेश कुमार के कुछ समय बाद ही डा. भूपिंदर कौर औलख का भी आईएएस सेवा से मोहभंग हुआ और उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति VRS ले लिया है, जिसकी प्रदेश की राज्यपाल ने मंजूरी भी दे दी है।
डा.औलख 1997 बैच की आईएएस है उनके पति भी उत्तराखंड के एक सीनियर आईपीएस आफीसर हैं।

डॉ भूपेंद्र कौर के त्यागपत्र देने के कारण उनका WHO में Dy. Contry Head, India के पद पर जाना है। डॉ भूपेंद्र कौर औलख की अभी 10 साल की सर्विस शेष थी। वे उत्तलाखंड शासन में वर्तमान सचिव सिंचाई एवं लघु सिंचाई तथा इससे पूर्व विद्यालयी शिक्षा आदि महत्वपूर्ण विभागों का दायित्व बखूवी निभाती रहीं है। डा. औलख अपने कड़क स्वभाव व कार्यप्रणाली के लिए भी जानी जाती रहीं है। वैसे तो उनकी नियुक्ति पाँच छ माह पहले ही WHO में हो चुकी थी, परन्तु सरकार उन्हे मंजूरी नहीं दे रही थी जिस कारण उन्हें वीआरएस लेना पडा़।