जज नेहा और दून यूनीवर्सिटी भी कोरोना वारियर : डीएम

जज नेहा और दून यूनीवर्सिटी भी कोरोना वारियर : डीएम

WJI भी DLSA की सचिव श्रीमती कुशवाहा को करेगा सम्मानित

देहरादून। कोरोना वारियर्स के रूप में जिन दो नामों की घोषणा की उनमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सिविल जज ( सीनियर डिवीजन) नेहा कुशवाह के द्वारा “कोविड-19” के दौरान किए गये कार्यों पर यदि नजर डाली जाये तो उसमें ऐसे ऐसे दुर्लभ और उन जन सेवा के कार्यों और पीडितों की मदद कर उनको सफलता पूर्वक कर दिखाया गया जिधर अक्सर लोगों का ध्यान ही नहीं जाता। जज नेहा कुशवाह को WJI वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इण्डिया भी कोराना वारियर एवार्ड से सम्मानित करेगा। उक्त जानकारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री सुनील गुप्ता ने दी।

जिलाधिकारी डा.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज के डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत आज के
कोरोना वाॅरियर में सिविल सोसायटी से दून यूनिवर्सिटी देहरादून, लाॅक डाउन अवधि में आम जनमानस हेतु भोजन पैकेट उपलब्ध करवाते हुए जिला प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं। तथा आज के दूसरे कोरोना वाॅरियर के रूप में शासकीय विभाग से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्रीमती नेहा कुशवाहा, सिविल जज (सी.डी)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून लाॅक डाउन अवधि में जनपद देहरादून में रह रहे विभिन्न जनपदो तथा अन्य राज्यों के छात्र/छात्राएं, व्यक्ति, परिवार जो विभिन्न  छात्रावासों एवं किराये के मकान में निवासरत् हैं, को उत्पीड़न, दुव्र्यवहार, प्रताड़ना, घरेलू हिंसा के दृष्टिगत विधिक जागरूकता एवं विधिक सहायता निःशुल्क एवं आॅनलाईन विधिक सहायता उपलब्ध करवाते हुए जिला प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *