उत्तराखंड कोरोना ब्रेकिंग : फटा एक और वम 11:30 के बुलेटिन – 12 से बढ़कर 20 हुये पाजिटिव , कुल 173 हुई संख्या
देहरादून। उत्तराखंड आज सुबह की शुरुआत में ही 7 पाजिटिव मामलों की खबर मिली थी जो बढ़कर 12 पर पहुँच गयी है। और 11:30 बजे के बुलेटिन में यह संख्या 20 हो गयी है जिससे पूरे प्रदेश में अब 173 हो गयी है संख्या।

इन कोरोना बमों के फटने का सिलसिले में लगातार आज का तीसरा वम है ।
इस बुलेटिन के आनुसार देहरादून में – 2, अल्मोडा़ -3
चमपावत – 7 , हरिद्वार -1, नैनीताल – 2
पिथौरागढ़ में – 2, उत्तरकाशी में – 3, कुल =173