ईद की नमाज़ को अपने अपने घरों में ही अता करें तथा घर पर ही त्योहार मनायें : उत्तराखंड पुलिस
त्योहार के उपलक्ष्य में सभी थाना क्षेत्र में शांति समिति गोष्ठी का किया गया आयोजन
देहरादू। आज पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण के पर्यवेक्षण में आगामी ईद के त्योहार के दृष्टिगत वर्तमान में चल रहे लॉक डाउन के परिपेक्ष्य में सभी थाना क्षेत्र में सम्बंधित क्षेत्राधिकारियो द्वारा थाना छेत्र के प्रमुख मस्जिदों/मदरसों से मौजिज मौलवियों व समुदाय के मुख्य मौजिज व्यक्तियों को बुलाकर उनको सोशल distancing का पालन करते हुए बैठाकर शासन स्तर से प्राप्त हुए निर्देशो को भली भांति अवगत कराया गया तथा ईद की नमाज़ को अपने अपने घरों में ही अता करने, व घर पर ही त्योहार मनाने हेतु अनुरोध किया गया एवम किसी भी परिस्थिति में सामूहिक रूप से इकठ्ठा होकर ईद मनाने से मना किया गया।

उक्त निर्देशो को अपने- अपने मौहल्ले में अधिक से अधिक लोगो को पहुचाने व उसका पालन करने हेतु भी कहा गया। जिस पर सभी आगंतुकों द्वारा उक्त निर्देशो का पालन व सहयोग करने हेतु अपनी सहमति दी गयी है।