आज 3218 लोंगो को उनके गृह राज्य व जनपद भेजा गया
देहरादून।आज महाराणा प्रताप स्टेडियम रायपुर देहरादून में उ0प्र0, दिल्ली से पहुंचे उत्तराखण्ड प्रवासियों को उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में बाद थर्मल स्क्रिनिंग के सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रवाना किया गया जिसमें क्रमशः टिहरी (299), पौड़ी (156), चमोली (2), हरिद्वार (3), नैनीताल(34), अल्मोड़ा (92), चम्पावत (28), बागेश्वर (79), पिथौरागढ़ (79), उधमसिंहनगर (7), कुल 779 लोगों को उनके जनपदों को भिजवाया गया साथ ही महाराणा प्रताप स्टेडियम रायपुर जनपद से मुजफ्फरनगर (40) व नगीना के (3) लोगों को भी उनके प्रदेश के लिए रवाना किया गया । इसके अतिरिक्त देहरादून जनपद के विभिन्न तहसीलों ऋषिकेश,डोईवाला,विकासनगर,मसूरी से गैर प्रान्त जाने वालों में उत्तरप्रदेश (585),बिहार (374), झारखण्ड (105) म0प्र0 (42),नेपाल(9),पंजाब (14) लोगों को उनके राज्यों के लिए भिजवाया गया ।
श्री प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून के अनुसार आज प्रातकालीन जनपद देहरादून में फंसे बिहार के 1152 तथा सायंकालीन उ0प्र0 के 1036 लोगों को श्रमिक ट्रेन के माध्यम से रवाना किया गया । इस प्रकार कुल मिलाकर 3218 लोगों को उनके गृह राज्यों के लिए रवाना किया गया ।