भक्ति के आगे लाकडाउन नहीं बना बाधा, श्री खाटूश्याम बार्षिकोत्सव फेसबुक से सम्पन्न – Polkhol

भक्ति के आगे लाकडाउन नहीं बना बाधा, श्री खाटूश्याम बार्षिकोत्सव फेसबुक से सम्पन्न

भक्ति में लाकडाउन नहीं बना बाधा, श्री खाटूश्याम बार्षिकोत्सव फेसबुक से सम्पन्न

देहरादून। कहते है कि भक्त और भगवान के बीच कोई भी रुकावट नहीं पैदा कर सकता है ऐसा ही देहरादून के गढी़ डाकरा में हर साल धूमधाम से मनाया जाने वाला लाकडाउन के चलते भी उसी उल्लास व जोश के साथ मना जैसे हर बर्ष मनता है बस फर्क सिर्फ इतना रहा कि सोशल डिस्टेंस के घलते फेसबुक लाईव के माध्यम से बार्षिकोत्सव  धूमधाम से सम्पन्न हुआ और भक्तों ने भी खूव भजनों का आनलाईन आनन्द लिया। इस तरह के पहली वार हुये आयोजन की खूब सराहना की जा रही है।

ज्ञात हो कि श्री खाटू श्याम के वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया किन्तु इस वर्ष ये आयोजन एकदम अलग व् अनूठे तरीके से लाकडाउन का पालन करते हुए पूर्ण रूप से कानून का पालन करते हुए मनाया गया इस कार्यक्रम को श्याम आसरा फेसबुक पेज के प्लेटफार्म पर आयोजित किया गया जो की पूर्ण रूप से सफल आयोजन रहा इस भजन गंगा कि अमृत वर्षा हेतु भजन प्रवाहक

१) श्री बब्लू भाई (दिल्ली) बब्लू मुजिकल ग्रुप
२) श्री प्रदीप आशीर्वाद जी ( दिल्ली)
३) श्री संजय सेन जी (सूरजगढ़ दरबार )
४) श्री संजय नाकरा संजू, कटनी (मध्यप्रदेश )
५) सुश्री भावना स्वरांजली (दिल्ली)
६) श्री सौरभ सवारियां जी ( सहरनपुर)
७) श्री सचिन सिध्यान जी ( रामपुर मनिहारन )
८) श्री शिवम् मित्तल जी ( रामपुर )
९) श्री मयूर गुप्ता जी ( देहरादून )
ने अपने अपने स्थान से भजन गाकर क्रायक्रम की सफलता के भागी बने इस पुरे कार्यक्रम को लगभग ऑनलाइन 20000+ व्यूज मिले 308 शेयर एवम् 1584 रिएक्शन मिले । जो की एकअपने आप में बड़ी सफलता है। फेसबुक पेज का लिंक भी भक्तों के लिए दिया जा रहा है।https://www.facebook.com/301961700569938/posts/697296247703146/?sfnsn=wiwspmo&extid=WCn1eIRdb5gtbDRy

एवं

https://www.facebook.com/shyamaasra/videos/681589929071844/?sfnsn=wiwspmo&extid=1HGKgDDmIxdhhMqx&d=n&vh=e

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *