स्टार में शान – रिपोर्ट में जान’ के साथ “कोरोना फाईटर्स” बने सुनील गुप्ता – Polkhol

स्टार में शान – रिपोर्ट में जान’ के साथ “कोरोना फाईटर्स” बने सुनील गुप्ता

स्टार में शान – रिपोर्ट में जान’ के साथ “कोरोना फाईटर्स” बने सुनील गुप्ता

आल इण्डिया जैन जर्नलिस्ट्स एसोशियेशन व स्टार रिपोर्ट मैगजीन ने मुम्बई से भेजा एवार्ड

देहरादून / मुमबई। आज प्रतिभाशाली आर्टिस्ट की माया नगरी मुम्बई से महाराष्ट्र की लोकप्रिय मैगजीन के एडीटर इन चीफ हार्दिक हुंडि़या ने डिजीटल फारमेट के रूप में “स्टार में शान – रिपोर्ट में जान” के लिए उत्तराखंढ के न्यूज पोर्टल polkhol.in के एडीटर इन चीफ सुनील कुमार गुप्ता को आल इण्डिया जैन जर्नलिस्ट्स एसोशियेशन की ओर से  “कोरोना फाईटर्स” एवार्ड प्रेषित करते हुये कहा कि वैसे तो इस देश का प्रत्येक नागरिक कोरोना फाईटर्स है, क्योंकि उसने बडे़ धैर्य और साहस के साथ अनुशासनवद्ध रह कर, कोरोना जंग को जीतने में अपना अपना योगदान दिया है। श्री हार्दिक हुंडि़या ने जो लिखा है उसके अनुसार,

” आदरणीय सुनील जी,

नमस्ते , वन्दे मातरम् ।

देश वर्तमान में जिस परिस्थितियों से गुज़र रहा है, वो हम सभी ने कभी सोचा भी नहीं था लेकिन भारत माता के संतान होने के नाते आपने तन, मन या धन से जो भी अनमोल कार्य इस विकट परिस्थिति में किये है उसकी जितनी भी तारीफ़ करे उतनी कम है।
“स्टार में शान रिपोर्ट में जान ‘ यह मूलमंत्र है स्टार रिपोर्ट मेगजीन का और सत्य का सम्मान करना हमारी संस्कृति है। स्टार रिपोर्ट मेगजीन आपके अनमोल कार्यों के लिये आपको यह सम्मान पत्र what’s up पर देकर सम्मानित करके आनंद और गौरव का अनमोल अनुभव कर रहे है ।

स्टार रिपोर्ट वो मेगजीन है जिसने TM के लिये स्टार टीवी के सामने विजय प्राप्त किया है ।आदरणीय श्री नरेंद्र भाई मोदी, श्री प्रणव मुखर्जी, श्री बाला साहेब ठाकरे, सु श्री लता मंगेशकर, श्री अमित भाई शाह, श्री अमिताभ बच्चन,  श्री सचिन तेंदुलकर, श्री रतन टाटा जैसे कई महानुभावों से मुलाक़ात की है। देश के विभिन्न क्षेत्रों के महानुभावों के योगदान का सम्मान भी किया है। और इसी कडी में देश के लिये आप श्री इसी तरह अनमोल कार्य करते रहो ऐसी उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और अनमोल भावनाओं के साथ आपका कल्याणकारी साथी

हार्दिक हुंड़िया
प्रधान संपादक – स्टार रिपोर्ट.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *