कोरोना ने इज शाम तक बनाया दोहरे शतक का रिकार्ड, रात अभी वाकी! आज 216 कुल 716
देहरादून। आज शाम 8 बजे के बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज के 216 मिलाकर 716 कोरोना पाजिटिव की हो गयी है। इसमें दोपहर तक 102 और उसके बाद के 114 सम्मिलित हैं। देहरादून में 71, नैनीताल में 82, अल्मोडा़ में 6, पौडी़ में 3, उत्तरकाशी में 4, हरिद्वार व उ.सिंह नगर में एक एक मरीज पाया गया है।
लाल चन्द शर्मा व बलवन्त सिंह नेगी आज के कोरोना वारियर : डीएम
देहरादून। जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर सिविल सोसायटी से, पंजाबी सर्व समाज संगठन, उत्तराखण्ड, देहरादून श्री लालचंद शर्मा, संरक्षक, लाॅक डाउन अवधि में आम जनमानस हेतु खाद्यान सामग्री, सेनिटाईजर वितरण एवं 1000 मास्क उपलब्ध कराते हुए जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान किया। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि लालचन्द शर्मा जी राजनीति व अनेकों सामाजिक संस्थाओं से जुडे़ होने के कारण व व्यक्तिगत रूप से समाज सेवा के कार्यों में सदैव तत्पर ही देखे जा सकते हैं।
कोरोना वाॅरियर शासकीय विभाग से श्री बलवंत सिंह नेगी,
प्लांट आपरेटर, दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ, आंचल डेरी
लाॅक डाउन अवधि में नगर निगम ऋषिकेश के कन्टेंमेंट जोन क्षेत्रों में दुग्ध आपूर्ति के दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन कर रहे हैं।